फरीदाबाद: कबाड़ी देसी कट्टा रखने का शौकीन था, पकड़ा गया

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने अवैध हथियार रखने वालों के ऊपर शिकंजा कसते हुए एक आरोपी हसिनु उर्फ इमरान निवासी गांव मिर्जापुर फरीदाबाद को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। वह पेशे से कबाड़ी है और कट्टा रखने का शौकीन था।

Faridabad. Kabaddi was fond of keeping desi katta, caught

Faridabad: Crime Branch Sector 65 has been successful in arresting one accused Hasinu alias Imran resident village Mirzapur Faridabad with illegal weapons while clamping down on illegal weapons. He is a junk by profession and was fond of keeping kattas.

पीआरओ धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पीछे से हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल गांव मिर्जापुर, फरीदाबाद में कबाड़ी की दुकान चला रहा है।

आरोपी को सूत्रों के माध्यम से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह कट्टा हापुड़ उत्तर प्रदेश से ₹5000 में खरीद कर लाया था।

आरोपी से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेजा ।

Related posts