फरीदाबाद। गांव करनेरा के एक मकान में 3/4 जनवरी की रात को बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में नवीन त्यागी वासी गांव करनेरा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। घटना में अलमारी से पैसे, दो गले के सैट, चार अंगुठी, दो चैन, एक सोने का सिक्का, करीब ढाई किलो चांदी व मोबाइल फोन लूट कर ले गये थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिरेन्द्र उर्फ काका (47) वासी गाँव सुलेला उ.प्र. को बुलंदशहर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने अपने घर में पेंट का काम करवाया था। घर में काम करने वाले पेंटर संदीप उर्फ शेरू को शिकायतकर्ता के सामान के बारे में जानकारी थी। जिसने इसकी जानकारी आरोपी बिरेन्द्र व बबलू को दी थी।
आरोपी बिरेन्द्र ने बबलू व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टीम बनाई और 3/4 जनवरी की रात को शिकायतकर्ता के घर के पास टेंपो लेकर पहुंचे और फिर घर में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंदी बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी बिरेन्द्र पर उ.प्र. में हत्या, लूट, बलात्कार, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम सहित 13 मामले दर्ज है। जिसको 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है
मामले में पहले संदीप उर्फ शेरू पेंटर, साजिशकर्ता बबलू, सहित सात आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
हरियाणा: फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत पांच शहरों को विकास कार्यों के लिए मिले ईडीसी के 1700 करोड रुपए
https://hintnews.com/haryana-five-cities-including-faridabad-and-gurugram-receive-%e2%82%b91700-crore-from-edc-funds-for-development-projects/
फरीदाबाद की किन्नर युवती से ₹14 लाख की ठगी और जबरन यौन शोषण, ऑनलाइन दोस्ती का जाल, ब्लैकमेलिंग, माँ की फोटो भी वायरल
https://hintnews.com/transgender-woman-from-faridabad-defrauded-of-%e2%82%b914-lakh-and-subjected-to-forced-sexual-assault-online-friendship-trap-blackmail-and-mothers-photo-also-leaked/
फरीदाबाद: रंगदारी वसूलने के लिए दुकानदार से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
https://hintnews.com/faridabad-shopkeeper-assaulted-for-extortion-4-accused-arrested/
https://hintnews.com/faridabad-shopkeeper-assaulted-for-extortion-4-accused-arrested/
