फरीदाबाद: आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने का दर दिखाकर ठगे 48 लाख 

  • डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 48 लाख की साइबर ठगी, NIA अधिकारी बनकर फंसाया
  • बल्लभगढ़ में बड़ा साइबर फ्रॉड, सात दिन तक मानसिक कैद में रखा पीड़ित
  • फर्जी NIA-ATS अधिकारी बनकर ठगों ने उड़ाए 48 लाख रुपये
  • सुप्रीम कोर्ट और RBI के नकली पत्र भेजकर की गई करोड़ों की ठगी की कोशिश
  • साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ में दर्ज हुआ हाई-प्रोफाइल डिजिटल अरेस्ट केस
  • आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर RTGS से कराए ट्रांसफर
  • आधार और सिम कार्ड के नाम पर रची गई सुनियोजित साइबर साजिश
  • साइबर ठगी का नया तरीका: डिजिटल अरेस्ट से लेकर फर्जी वारंट तक

बल्लभगढ़/फरीदाबाद। साइबर अपराधियों ने खुद को NIA और ATS का वरिष्ठ अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को सात दिन तक तथाकथित “डिजिटल अरेस्ट” में रखा और उससे 48 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने 11 जनवरी को Cyber Crime Portal पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर रविवार को साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई।

आधार और आतंकवाद का डर दिखाकर शुरू हुई ठगी

पीड़ित बल्लभगढ़ सेक्टर-8 का निवासी है। 8 दिसंबर को उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को हरियाणा प्रशासनिक विभाग, चंडीगढ़ का अधिकारी बताया। उसने कहा कि पीड़ित के Aadhaar Card पर जारी सिम का इस्तेमाल आतंकवादियों ने किया है और उससे करोड़ों रुपये की Money Laundering हुई है।

फर्जी जांच अधिकारी और नकली दस्तावेज

इसके बाद पीड़ित को एक अन्य नंबर पर बात करने को कहा गया, जहां आरोपी ने खुद को NIA-ATS का सीनियर अधिकारी बताया। गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए बैंक खातों और एफडी की जानकारी ली गई। 9 दिसंबर को आरोपियों ने RBI, Supreme Court और गिरफ्तारी वारंट जैसे फर्जी दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजे।

जांच के नाम पर खातों में ट्रांसफर

आरोपियों ने दबाव बनाया कि जांच पूरी होने तक रुपये उनके बताए खातों में ट्रांसफर किए जाएं, 15 दिन में पैसे वापस मिल जाएंगे। डर के कारण पीड़ित ने 11 दिसंबर को 40 लाख और 15 दिसंबर को 8 लाख रुपये RTGS के जरिए भेज दिए।

संपर्क टूटा, ठगी का खुलासा

15 दिन बीतने के बाद जब आरोपियों से संपर्क नहीं हो पाया, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस प्रवक्ता Yashpal Singh ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Visited 21 times, 21 visit(s) today

Related posts

Leave a Comment