फरीदाबाद। एकाउंट विभाग के रिकार्ड रूम में आग लगने की घटना से नगर निगम के ठेकेदार काफी परेशान हैं। उन्हें अपनी बर्बादी का डर सता रहा है। सोमवार को नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन ने आयुक्त यश गर्ग से मुलाकात की। ठेकेदारों ने कमिश्नर के समक्ष चिंता जाहिर की कि उनके द्वारा किए गए कार्यों के बिल और वाऊचर कैसे सुरक्षित रहेंगे, उनकी जीवन भर की पूंजी हैं। यदि आग लगने की घटना में उनके बिल और वाऊचर नष्ट हो गए, तो वह तो बर्बाद हो जाएंगे। सभी ठेकेदारों ने कमिश्नर से भविष्य में उनके बिल और वाऊचर नगर निगम के सर्वर पर चढ़ाने की अपील की।
Faridabad: Municipal contractors fear of their waste due to fire in account branch
Faridabad. Municipal contractors are deeply troubled by the fire in the record room of the accounts department. They are afraid of their ruin. On Monday, the Municipal Contractors Association met Commissioner Yash Garg. The contractors expressed concern to the commissioner as to how the bills and vouchers of the work done by them would be protected are their capital of life. If their bills and vouchers were destroyed in the event of a fire, they would be ruined. All the contractors appealed to the Commissioner to place their bills and vouchers on the municipal servers in future.
ठेकेदार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रधान गिर्राज सिंह कर रहे थे। उनके साथ रणबीर सिंह,चमन नागर, संजय धनकौट , मदन मोहन व प्रदीप निझावन, उपस्थित थे।
सभी ठेकेदारों ने कहा कि आगजनी की यह घटना चिंताजनक है। आग लगने के कोई भी कारण हो सकता हैं, मगर इससे निगम की छवि भी धूमिल हो रही है।
कमिश्नर से मुलाकात करने वालों में वे सभी ठेकेदार भी शाामिल थे, जिन पर बल्लभगढ़ में 30 करोड़ रुपए के काम की एवज में 80 करोड़ रुपए की पेमेंट लेने का आरोप है।
इन सभी ठेकेदारों ने कमिश्नर से कहा कि यदि एकाऊंट विभाग में लगी आग में घपले के आरोपों से संबंधित वाऊचर व बिल नष्ट हो गए होंगे, तो वे सभी कागजात उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बल्लभगढ़ में किए सभी कार्यों के बिल व वाऊचर की फोटो कॉपी अपने पास रखी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जान-बूझकर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने 30 करोड़ रुपए के काम करने की एवज में 80 करोड़ रुपए का भुगतान करवा लिया है।
उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी चाल है और यह आरोप सरासर गलत हैं, वह हर जांच का सामना करने के लिए भी तैयार हैं।
इस मौके पर नगर निगम के सुपरीडेंट इंजीनियर वीरेंद्र कर्दम भी मौजूद थे।
कमिश्नर ने सभी ठेकेदारों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में उनके सभी बिल व वाऊचर तथा उनसे संबंधित कागजों को नगर निगम के सर्वर पर चढ़ाने की दिशा में उचित कदम उठाया जाएगा।