फरीदाबाद। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सरकारी जगह पर शराब पीने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम के अधिकारी निगम सभागार की पार्किंग परिसर में खड़ी बड़ी गाड़ी में जाम छलकाने में जुटे हुए हैं। मीडिया कर्मी जब वहां पर पहुंचे, तो अपनी जान बचाने के लिए निगम अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए।
Faridabad: Officers use parking of Municipal Corporation Auditorium as bar, watch video
ये सभी वही अधिकारी हैं, जो करीब 4 साल पहले निगम दफ्तर में स्थित निगम के बड़े अधिकारी के कार्यालय में जाम लगा रहे थे और जिन्हें निलंबित कर दिया था।
लंबे समय तक ये सभी अधिकारी निलंबित रहे थे।
तत्कालीन नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतवीर सिंह मान ने पूरे मामले की जांच की थी, लेकिन कार्रवाई आज तक भी नहीं हुई।
फिर शुरू हो गए
अब फिर उन्होंने जगह बदल कर जाम छलकाने शुरू कर दिए हैं।
वीडियों में तेज गति से गाड़ियों के भागते हुए का नजारा दिखेगा, जो फरीदाबाद नगर निगम सभागार का है।
यहां निगम के अधिकारी शाम करीब 7 बजे गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे।
जब मीडिया के लोग यहां पहुंचे, तो वे गाड़ियों को तेज गति से भगाकर वहां से फरार हो गए।
नियमों की बात करें, तो सरकारी जमीन पर इस तरह से शराब पीना गैरकानूनी है, लेकिन जब कानून बनाने वाले यही हैं, तो इन्हें फिर भला कौन रोके।
पुलिस भी इन अधिकारियों की निगरानी कर रही थी, क्योंकि पुलिस के पास यह सूचना थी कि सरकारी जगह पर निगम के अधिकारी बैठकर शराब पीते हैं।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र बेनीवाल की मानंे, तो शाम के समय वे यह पता करने गए थे कि नगर निगम सभागार की बुकिंग कितने रुपए में होती है और उसे कौन करता है, तो उसने देखा कि तीन-चार गाड़ी तेज गति से बाहर की ओर भाग रही थीं।
बाद में पता चला कि इन गाड़ियों में अधिकारी व कर्मचारी थे, जो शराब पीते पाए गए और मीडिया के आते ही वहां से भाग रहे थे।
नगर निगम के आयुक्त यश गर्ग का कहना है कि सरकारी जमीन पर शराब नहीं पी जा सकती है। यह दंडनीय अपराध है।
यश गर्ग ने कहा कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है। जिसने भी ऐसा आचरण किया है, उन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे नगर निगम की छवि धूमिल होती है।