फरीदाबादः शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा 7500 के पार, 3 की मौत

 

फरीदाबाद। जिले में शनिवार को 198 नए संक्रमित दर्ज किए गए। संक्रमितों की कुल संख्या 7579 हो गई है। चौबीस घंटे के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है और 156 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

Faridabad: On Saturday, the number of infected crosses 7500, 3 died

Faridabad. The district recorded 198 new infections on Saturday. Twenty-four hours have killed 3 people and 156 people have been discharged after recovering.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 55008 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 15142 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 38181 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 53446 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 53143 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 45182 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 382 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 7579 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 622 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1020 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 5811 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 123 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 52 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 17 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 198 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts