फरीदाबाद। रक्तदान महादान अभियान में पहले से भी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। वह सम्मानित संस्थान और सम्मानित मेरे रोटरी क्लब जो निस्वार्थ भावना से मिलकर इसे अंजाम तक पहुंचाने में लगी हुई है. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ रविंदर गुगनानी ने बताया कि अभी तक 20855 रक्त यूनिट किया एकत्रित किया गया है. अभी डिस्ट्रिक्ट 3011 के पास काफी समय है. वह और ज्यादा मेहनत कर रक्तदान संख्या को और बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि बेशक इस बार डिस्ट्रिक्ट को 40 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का जो टास्क दिया गया है, उसको देखते हुए यह रेशों भले ही कम हो लेकिन जज्बा अब भी सभी का कायम है और आने वाले महीनों में
वरिष्ठ रोटेरियन एचएल भूटानी ने कहा है कि यह संतोष की बात है कि 362 शिविर आयोजित किए गए और 20855 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिला अध्यक्ष और टीम के सदस्य पिछले रोटरी वर्ष की तुलना में बेहतर रक्त संग्रहण के लिए अधिक से अधिक शिविरों के आयोजन में पूरी गंभीरता से काम कर रहे है क्योंकि जिला रक्तदान टीम ‘एकजुट होकर भलाई करें की थीम को साकार करने के लिए रक्त के अभाव में किसी की
1 जुलाई से 30 नवंबर 2025 तक)
362 शिविर आयोजित किए गए और 20855 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
आरबीसी फरीदाबादः 148 कैंप, 8330 यूनिट
आरबीसी दिल्लीः 134 कैंप, 6097 यूनिट
आरबीसी गुरुग्रामः 72 कैंप, 5129 यूनिट
आरसी रेवाड़ों मेनः 8 कैंप, 1299 यूनिट (आरबीसी गुरुग्राम के साथ 2 कैंपः 273 यूनिट)
जिले के शीर्ष 5 क्लबः
आरसीएफ एक्सीलेंसः 27 कैंप, 1602 यूनिट
आरसी रेवाड़ी मेनः 8 कैंप, 1299 यूनिट
आरसीएफ ईस्टः 16 कैंप, 1191 यूनिट
आरसीएफ अरावलीः 24 शिविर, 1139 यूनिट
आरसीएफ मुख्यः 16 शिविर, 915 यूनिट
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक्स-ग्रेशिया पुरस्कार के लिए जारी की गाइड लाइन
https://hintnews.com/haryana-
https://hintnews.com/haryana-
https://hintnews.com/
https://hintnews.com/
https://hintnews.com/
