फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस की अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने थाना डबुआ क्षेत्र के अंतर्गत दुकानदार से रंगदारी मांगने व मारपीट करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता अनुसार भारत अदलखा वासी डबुआ कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 मार्च को वह 17 नम्बर चुंगी, डबुआ स्थित अपनी पानी की दुकान पर अपने पिता के साथ बैठा था तभी वहां एक गाडी में तीन लडके आये, जिन्होंने काम बंद करने की धमकी दी और वहां से चले गये।
फिर 12 मार्च की शाम को करीब 6 बजे 5/6 लडके उसकी दुकान पर आये और दुकान के अंदर घुस कर उसके साथ मारपीट की और पैसे छीनकर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रथम उर्फ़ पार्थ (23) वासी गाँव मठिया जिला मोतीहारी बिहार हाल त्यागी मार्किट, डबुआ कॉलोनी, दिलशाद उर्फ़ दिल्ला (22) वासी गाँव सोरम जिला मुज्जफरनगर उ.प्र. हाल गाजीपुर, मुकेश उर्फ़ मुक्के (22) वासी गाँव फालेंन जिला मथुरा उ.प्र.ए हाल गाजीपुर व सौरव उर्फ़ सुच्चा (24) वासी गाँव शारिका पुरवा जिला रायबरेली उ.प्र. हाल डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी, कमल भडाना के साथी है और कमल भडाना के कहने पर ही उसके साथ अपने अन्य साथियों सहित शिकायतकर्ता की दुकान पर रंगदारी मांगने गये थे। शिकायतकर्ता द्वारा रंगदारी न देने पर इन्होंने उसके साथ मारपीट की और पैसे छीन कर ले गये। कमल भडाना को मुठभेड़ के बाद फरीदाबाद पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
जिनको माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हरियाणा: फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत पांच शहरों को विकास कार्यों के लिए मिले ईडीसी के 1700 करोड रुपए
https://hintnews.com/haryana-five-cities-including-faridabad-and-gurugram-receive-%e2%82%b91700-crore-from-edc-funds-for-development-projects/
फरीदाबाद की किन्नर युवती से ₹14 लाख की ठगी और जबरन यौन शोषण, ऑनलाइन दोस्ती का जाल, ब्लैकमेलिंग, माँ की फोटो भी वायरल
https://hintnews.com/transgender-woman-from-faridabad-defrauded-of-%e2%82%b914-lakh-and-subjected-to-forced-sexual-assault-online-friendship-trap-blackmail-and-mothers-photo-also-leaked/
