फरीदाबाद। अभिनेता सलमान खान की रेकी करने और थाना एसजीएम नगर एरिया में प्रवीन हत्याकंड को अंजाम देने वाले शार्प शूटर राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा को क्राइम ब्रान्च डीएलएफ ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। जब लोग स्वतंत्रता दिवस का देश में जश्न मना रहे थे, तब फरीदाबाद पुलिस के जवान 15 अगस्त को उत्तराखंड में सांगा को दबोचने के लिए सक्रिय थे।
Faridabad: Vicious sharp shooter arrested for actor Salman Khan’s Reiki
Faridabad. Sharp shooter Rahul alias Sanga alias Baba, who performed Reiki of actor Salman Khan and carried out the Praveen murder case in Thana SGM Nagar area, has been arrested by Uttarakhand by Crime Branch DLF. While people were celebrating Independence Day in the country, the Faridabad Police personnel were active in capturing Sanga in Uttarakhand on 15 August. The vicious rogue Rahul alias Baba went to Mumbai on January 2020 to perform Salman Khan’s Reiki at the behest of gangsters Lorenz Bishnoi and Sampat Nehra.
शातिर बदमाश राहुल उर्फ बाबा ने गैंगस्टर लोरेन्स बिशनोई और संपत नेहरा के कहने पर जनवरी 2020 को मुम्बई जाकर सलमान खान की रेकी की थी।
दिसम्बर 2019 में बदमाश राहुल उर्फ बाबा ने दिल्ली से बदमाश नरेश शेट्टी को पुलिस की आंखों में मिर्च झौंककर पुलिस कस्टडी से भगाया था।
बाद में नरेश सेठी, कपिल व अन्य साथियों की मदद से संदीप जठेड़ी को गुड़गांव पुलिस की कस्टडी से छु़ड़वाया था।
नरेश सेठी, कपिल और उनके अन्य साथी अभी जेल में हैं।
एसजीएम नगर में प्रवीन हत्याकांड से पहले भी बदमाश राहुल उर्फ बाबा मनजीत के साथ मिलकर भिवानी में अनुज तथा कपिल के साथ मिलकर झज्जर में विकास की हत्या की वारदात कर चुका है।
डीसीपी मुख्यालय राजेश दुग्गल ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी राहुल ने 2016 से 2018 तक फरीदाबाद के ईएसआईसी अस्पताल में अस्थाई तौर पर नौकरी की थी। 2018 में क्राइम ब्रान्च बड़खल ने राहुल से अवैध हथियार बरामद करके जेल भेजा था।
जेल से जमानत पर आने के बाद राहुल लोरेन्स बिशनोई की गैंग मे शामिल हो गया ।
बदमाश राहुल को शक था कि उसे पकड़वाने में प्रवीन का हाथ है।
इस रंजिश के कारण राहुल उर्फ बाबा और उसके साथियांे ने दुकान पर आकर प्रवीन की गोली मार कर हत्या कर दी।
उसके साथी रोहित, आशीष और मनीष ने उसे छुपाया था और नोएडा भगाने में मदद की थी।
एसजीएम नगर थाना पुलिस ने तब मुकदमा दर्ज किया था।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिशनर ओपी सिंह के आदेश पर पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार ने अपराध शाखा डीएलएफ में टीम का गठन किया।
इस पुलिस टीम में निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश, सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह, उप निरीक्षक अमर सिंह, मुख्य सिपाही आनंद, मुख्य सिपाही कुलदीप, मुख्य सिपाही अनूप, सिपाही अनिल (साइबर एक्सपर्ट), सिपाही सूरज, सिपाही नितिन, मुख्य सिपाही रोशन लाल, सिपाही सुरेन्द्र (ड्राईवर) शामिल थे।
क्राइम ब्रांच डीएलफ की टीम ने मामले की गहनता से जांच की और जांच में वैज्ञानिक तरीका अपनाया।
टीम ने हत्या करने वाले अपराधियों का मृतक द्वारा 2018 में हुए विवाद व अवैध हथियार को पकड़वाने को लेकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चैक की।
आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ सांगा व मंजीत भिवानी के रूप में होने पर प्रशांत की हत्या करने से पहले रेकी करने अैर हत्या के बाद भगाने में पैसे व गाड़ी देकर आरोपियों की मदद करने वाले मनीष उर्फ मुल्ला, रोहित व भारत निवासी पलवल को गिरफ्तार किया गया।
अब लारेंस गैंग के मास्टर माइंड शार्प शूटर राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा उर्फ सुन्नी व उसके साथी आशीष उर्फ आशु निवासी भिवानी को गिरफ्तार किया गया।
उसने पूछताछ में इन वारदात का खुलासा किया
- सन 2018 में राहुल उर्फ बाबा फरीदाबाद में हथियार के साथ पकड़ा गया। उसके बाद राजू बसोदिया के कहने पर राहुल उर्फ बाबा अगस्त 2019 अपने साथी रवि उर्फ भोला, कपिल फोगाट, मंजीत राठी, राजन, आशीष उर्फ बच्ची, गगन बोक्सर के साथ मिलकर नरेश सेठी और राजू का दुश्मन विकास देसवाल गांव बधानी झज्जर में कपिल की स्कार्पियो में जाकर गोली मारकर हत्या की थी। उसके बाद मुकेश उर्फ मिक्कू ने संपत से बात कराई। उसके बाद राहुल उर्फ सांगा लारेंस गैंग में शामिल हो गया।
- दिसम्बर 2019 में राजू बसोदिया व लारेंस के कहने पर राहुल उर्फ बाबा, रवि उर्फ भोला, कपिल फोगाट, मंजीत राठी, राजन, आशीष उर्फ बच्ची, गगन बोक्सर के साथ मिलकर मनप्रीत उर्फ मन्ना को मलोट (पंजाब) की गोली मारकर हत्या की थी।
- 30 दिसम्बर 2019 में राजू बसोदिया व संपत के कहने पर नरेश उर्फ सेठी जो भौंडसी जेल में बंद था, उसे सफदरजंग अस्पताल से राहुल उर्फ बाबा, कपिल, रवि उर्फ भोला, मंजीत राठी, आशीष उर्फ बच्ची, ब्रिजेश उर्फ कोटिया गोलिया चलाकर छुटवाकर ले गये थे।
- नवंबर 2019 में ही राहुल उर्फ बाबा, मंजीत राठी, गगन बोक्सर, दीपक, आशीष उर्फ बच्ची ने दिल्ली द्वारका से आर्टिका गाड़ी किराये पर हिसार के लिए ली और हांसी के पास ड्राईवर के हाथ-पैर बांधकर गन प्वाइंट पर गाडी छीन ले गये थे।
नवम्बर, 2019 में ही राहुल उर्फ बाबा, मंजीत राठी, गगन बोक्सर, दीपक, आशीष उर्फ बच्ची ने रोहतक से हिसार के लिए एक स्कार्पियो किराये पर करके ड्राईवर के हाथ-पैर बांधकर गन प्वाइंट पर हिसार के पास से छीन ली थी। - जनवरी, 2020 में संपत के कहने पर राहुल उर्फ बाबा, प्रदीप उर्फ मोड़ा को मारने के लिए राजगढ़ (राजस्थान) गये थे, जहां रेकी करने के बाद कामयाब न हो सके। इससे पहले संपत ने प्रदीप उर्फ मोड़ा के दोस्त को भी राजगढ़ (राजस्थान) कोर्ट में मारा था।
- जनवरी, 2020 में लारेंस बिश्नोई व संपत नेहरा के कहने पर राहुल उर्फ बाबा ने सलमान खान की रेकी की थी। बदमाश संपत नेहरा ने जेल में जाने से पहले भी रेकी की थी, परन्तु कामयाबी हासिल नहीं हुई थी।