फरीदाबादः पत्नी को इतने लात-घूंसे मारे, हो गई मौत

फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव करनेरा की बालाजी कॉलोनी में घरेलू कलह में एक व्यक्ति ने लात-घूंसों से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Faridabad: wife got so kicked and punched, dead

Faridabad. A man was beaten to death in a domestic quarrel in Balaji colony of village Karnera in Sector-58 police station area. Police arrested the accused and sent him to jail.

उसकी पहचान यहां रहने वाले संजय साहनी के रूप में हुई है। आरोपित मूलरूप से सीतामढ़ी बिहार का निवासी है। परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। वह यहां राजमिस्त्री का काम करता है।

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी मिटू देवी बुधवार को ही गांव से आई थी। वह दो बच्चों को गांव में छोड़ आई। बुधवार रात खाना खाकर दंपती छत पर सोए थे, बच्चे नीचे कमरे में थे। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया।

संजय साहनी ने गुस्से में पत्नी को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इससे उसकी मौत हो गई।

रात भर वह छत पर बैठकर बचने का रास्ता सोचता रहा। सुबह बच्चे छत पर गए, तो मिटू देवी को मृत अवस्था में पाया।

बच्चों ने इस संबंध में पड़ोसियों को सूचना दी।

उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपित संजय साहनी फरार होने की फिराक में था।

पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया।

पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपित शराब पीने का आदी है। शराब पीकर वह रोजाना पत्नी के साथ झगड़ा करता था।

 

Related posts