फरीदाबाद को मिला पहला Hospital on Wheels, उद्योगों में जाकर करेगा मजदूरों स्वास्थ्य जांच 

 

फरीदाबाद। स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हरियाणा को उसका पहला Hospital on Wheels मिल गया है। नववर्ष के अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री Krishan Pal Gurjar ने सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय परिसर से दो अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

सीमित संसाधनों वाले इलाकों तक पहुंचेगा अस्पताल

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि Hospital on Wheels का उद्देश्य उन क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जहां स्थायी अस्पतालों की पहुंच सीमित है। यह मोबाइल मेडिकल वैन एक चलते-फिरते अस्पताल के रूप में कार्य करेगी, जिससे नागरिकों को उनके घर या कार्यस्थल के पास ही प्राथमिक और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

उन्होंने कहा कि यह पहल खासतौर पर गरीब, मजदूर और श्रमिक वर्ग के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

 

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल अस्पताल

कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि इस अत्याधुनिक वैन में Air Conditioning, जनरेटर, X-Ray Machine, लैब टेस्टिंग, ब्लड टेस्ट, ENT Check-up सहित दर्जनों प्रकार की चिकित्सीय जांच की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा प्राथमिक उपचार और आवश्यक मेडिकल उपकरण भी मौजूद हैं।

इस मोबाइल अस्पताल के माध्यम से मरीजों को एक ही स्थान पर संपूर्ण जांच और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

 

मजदूरों को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पहल का सबसे अधिक लाभ औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा। दिन-रात मेहनत करने वाले मजदूर अक्सर समय के अभाव में अस्पताल जाकर नियमित जांच नहीं करा पाते। अब अस्पताल स्वयं उनके पास पहुंचेगा।

यह मोबाइल मेडिकल वैन उद्योगों में जाकर वहीं श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करेगी और समय पर उपचार उपलब्ध कराएगी।

 

CSR के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के बिजली मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने CSR के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मजदूरों और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि ESI Faridabad को प्रदान की थी।

यह पहल ग्रामीण और शहरी जरूरतमंदों के लिए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम है।

 

प्रधानमंत्री मोदी की स्वास्थ्य नीति का विस्तार

कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। Ayushman Bharat – PM Jan Arogya Yojana के तहत आज लगभग 70 करोड़ नागरिकों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि देशभर में 17,000 से अधिक Jan Aushadhi Kendras के माध्यम से सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आम आदमी को महंगे इलाज से राहत मिली है।

 

“अब कुआं प्यासे के पास जाएगा”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पहल सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है। अब वास्तव में “कुआं प्यासे के पास जाएगा”, जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकेंगी।

कार्यक्रम में बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ESI Medical College के डॉक्टर, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में मील का पत्थर बताया।

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment