किच्छा। भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के पूर्व ओएसडी रहे धीरज सिंह पर आरोप लगा है और आरोप भी राजेश शुक्ला के करीबी भाजपा नेता अक्षय अरोड़ा के द्वारा लगाया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के पूर्व ओएसडी धीरज ने अपने साथियों के साथ भाजपा नेता अक्षय अरोरा पर हमला बोल दिया।
Former OSD beat and beat up BJP leader
Kichha. Dheeraj Singh, former OSD of BJP MLA Rajesh Shukla, has been accused and the allegation has also been leveled by BJP leader Akshay Arora, close to Rajesh Shukla, that BJP MLA Rajesh Shukla’s former OSD Dheeraj along with his colleagues, BJP leader Akshay attacked Arora.
यह पूरा वाक्या किच्छा के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें भाजपा नेता राजेश शुक्ला के करीबी अक्षय अरोरा भागते दौड़ते दिखाई दे रहे हैं और विधायक के पूर्व ओएसडी धीरज सिंह अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों के साथ भाजपा नेता अरोरा को दौड़ाते दिखाई दे रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता अक्षय अरोरा के द्वारा किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के पूर्व ओएसडी धीरज सिंह व अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
अक्षय अरोड़ा ने बताया है कि किच्छा रुद्रपुर रोड़ स्थित शिमला पिस्तोर में 2 एकड़ जमीन अपने नाम कराने को लेकर धीरज लगातार भाजपा नेता अक्षय अरोड़ा पर दबाव बना रहा था जब उसकी बात नहीं मानी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किच्छा के शर्मा रेस्टोरेंट पर से निकल रहे भाजपा नेता अक्षय अरोड़ा पर हमला बोल दिया।
अपने साथियों के साथ मिलकर धीरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता अक्षय अरोड़ा के जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी।