फरीदाबाद। आज फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया द्वारा आलोक मित्तल का मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का पद ग्रहण करने पर स्वागत समारोह का आयोजन होटल सेरिमनी रेलवे रोड फरीदाबाद में किया गया।
कार्यक्रम में अमित भाटिया व धैर्य भाटिया ने आलोक मित्तल को फूलो का बुक्का देकर कर स्वागत किया। साथ ही बच्चो ने गुलाब के फूलो से स्वागत किया
आलोक जी ने सभी उपस्तिथ बच्चों के साथ अलग-अलग फोटो खिचवाये। आलोक जी ने बच्चों का हाल चाल पूछा। साथ ही उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा कि वो किस प्रकार अपना दिन व्यवित करते है।
इसके बाद बच्चो के माँ बाप से से जाना कि उन्हें बच्चों के पालने में क्या दिक्कते आती हैं।
आलोक जी ने फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के सदस्यों को सलाह दी की वो सब मिल कर बच्चों को अच्छी शिक्षा की तरफ ध्यान दिया जाये ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो।
संस्था के सदस्यों व उपस्थित अमित भाटिया, अनिल जैन, मंजीत सिंह, ऐ. के. पंडित, संत सिंह हुडा, राकेश भाटिया, संजय भाटिया, जे. के. भाटिया, अंजलि नागपाल, कृतिका डुडेजा, मनोहर पुण्यानि, विनोद मिगलानी, पंकज गोयल, अनीता जैन से प्रार्थना की, वो सब मिल कर बच्चो के उज्जवल भविष्य के बारे में मिल कर कामना करें।
फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा व् जे. के. भाटिया ने संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
