फरीदाबाद में गैंगवार, गैंगस्टर भाई की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद। यहां गैंगवार की एक घटना में एक नामी गैंगस्टर के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव नचौली में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Gangwar in Faridabad, gangster brother shot dead

Faridabad. In a gang war incident here, the brother of a famous gangster was shot dead. In the village of Nachauli, the motorcycle miscreants ditched the young man with bullets. A heavy police force has been deployed in the village after the incident. On Friday, Rocky, brother of renowned gangster Kulbhushan, has died in this gangwar incident in Nachauli.

शुक्रवार को नचौली में हुई गैंगवार की इस घटना में नामी गैंगस्टर कुलभूषण के भाई रॉकी की मौत हो गई है।

बदमाशों ने रॉकी पर 8-10 गोलियां चलाईं। इनमें से तीन गोलियां रॉकी को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई गैंगस्टर कुलभूषण पर पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा हुआ था।

हाल ही में क्राइम ब्रांच ने कुलभूषण को गिरफ्तार किया था।

इन दिनों वह जेल में हैं और उसके बाकी साथियों की तलाश चल रही है।

वहीं मृतक रॉकी के पिता ज्ञानचंद ने अन्नी के भाई बिन्नी पर रंजिशन हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

ज्ञानचंद की शिकायत पर भैंसरावली गांव निवासी बिन्नी और ताजपुर निवासी चुटिया सहित 6-7 अन्य लोगों के खिलाफ भूपानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि अन्नी हत्याकांड में गैंगस्टर कुलभूषण मुख्य आरोपित है।

गौरतलब है कि 9 सितंबर को नचौली निवासी अनीष उर्फ अन्नी की चार युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद फायरिंग भी हुई थी, जिसमें अन्नी का साथी भूरा भी घायल हुआ था।

इस मामले में गांव नचौली निवासी कुलभूषण उर्फ कुल्लू, विक्की, रोहित के अलावा कई अन्य नामजद हैं। बाकियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कुल्लू, विक्की और रोहित फरार चल रहे थे।

30 सितंबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस ने विक्की और रोहित को पकड़ा था। हाल ही में कुल्लू पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपये की गई है।

 

Related posts