चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के 12 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
Haryana: 12 police officers including ADGP Arshinder Singh Chawla received the President’s Police Medal
Chandigarh. On the occasion of Independence Day, 12 police officers of Haryana have been selected to be awarded the President’s Police Medal for distinguished services and the Police Medal for Meritorious Services.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के पद पर तैनात अरशिंदर सिंह चावला को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है जबकि 11 अन्य पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी।
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले ये हैं अधिकारीः
- चंडीगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर रामलाल
- रोहतक के सब-इंस्पेक्टर राकेश मनी
- पंचकूला के ओआरपी सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह
- एचएपी मधुबन में सेवाएं दे रहे सब-इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद
- रेवाडी के सब-इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह
- फरीदाबाद के सब-इंस्पेक्टर निहाल सिंह
- पंचकूला में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर महासिंह
- शहजादपुर अंबाला में एसएचओ ट्रैफिक के पद पर तैनात एग्जम्टी सब-इंस्पेक्टर रामकुमार
- करनाल में एएसआई साइबर सेल कर्मबीर सिंह
- पंचकूला में एएसआई क्राइम राजेश कुमार
- स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला के एग्जम्टी एएसआई शिव कुमार