हरियाणा: पाकिस्तान के लिए जासूसी में एडवोकेट अरेस्ट

नूंह। जिले के तावडू खंड के गांव खरखड़ी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए के लेन-देन के मामले में हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने कार्रवाई की है।  पुलिस ने इस मामले में बुधवार रात एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नैय्यूम निवासी भंगोह तावडू के रूप में हुई है। 
आरोप है कि नैय्यूम देश की आंतरिक सुरक्षा संबंधी जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी के लिए भेजता था। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को एडवोकेट रिजवान निवासी सहित चार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। रिजवान और अमृतसर के तीन अन्य युवकों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों से मोबाइल, लैपटॉप बरामद किया गया है, जिनमें कथित रूप से संदिग्ध चैटिंग और लेनदेन विवरण होने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक न तो कोई नकदी दिखाई गई और न ही करोड़ों रुपए के हवाला लेन-देन का कोई ठोस सबूत सार्वजनिक किया गया है।
7 दिसंबर की रात अमृतसर से सुमित के रूप में छठी गिरफ्तारी की गई, जिसकी 5 दिन की रिमांड मिली है।
जानकारी के मुताबिक नैय्यूम भी पेशे से एडवोकेट है। जिसने स्टार X यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई पूरी की। बताया जा रहा है कि आरोपी नैय्यूम, एडवोकेट रिजवान के पास ही प्रैक्टिस करता था। जिससे वह हमेशा संपर्क में रहता था।
एडवोकेट रिजवान ने ही पाकिस्तान से हवाला के जरिए लाखों-करोड़ों रुपए प्राप्त किए और ये रकम पंजाब के अमृतसर-जालंधर क्षेत्र में जासूसी गतिविधियों के लिए वितरित की गई थी।
नैय्यूम के पिता के मुताबिक, पुलिस ने उसे बीते रविवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार को गिरफ्तारी की सूचना गुरुवार को लगी जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रही है।
तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान के मुताबिक, आरोपी नैय्यूम से पूछताछ में यह पुष्टि हुई है कि वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिससे पूरे नेटवर्क का पता चल सके।

हरियाणा: शिक्षा विभाग को चुनाव आयोग का इंकार, शिक्षकों को करनी होगी बीएलओ ड्यूटी

हरियाणा: फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत पांच शहरों को विकास कार्यों के लिए मिले ईडीसी के 1700 करोड रुपए
फरीदाबाद की किन्नर युवती से ₹14 लाख की ठगी और जबरन यौन शोषण, ऑनलाइन दोस्ती का जाल, ब्लैकमेलिंग, माँ की फोटो भी वायरल
फरीदाबाद: करनेरा में डकैती, हत्या, बलात्कार का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
https://hintnews.com/faridabad-main-conspirator-in-robbery-murder-loot-extortion-and-rape-case-in-karnera-arrested/
फरीदाबाद: रंगदारी वसूलने के लिए दुकानदार से मारपीट, 4 आरोपी  गिरफ्तार
https://hintnews.com/faridabad-shopkeeper-assaulted-for-extortion-4-accused-arrested/

Related posts

Leave a Comment