यमुनानगर। यहां की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके एक जानकार युवक की मेट्रो में नौकरी लगी थी। वह इसकी खुशी में मिठाई खिलाने के बहाने उसके घर आया और उसे अकेला पाकर उसने उसका रेप कर दिया।
Haryana: Girl was raped in the joy of getting a job
Yamunanagar. A young woman here has alleged that one of her knowledgeable youth was employed in the metro. He came to her house on the pretext of feeding her sweets and, after finding her alone, he raped her.
पुलिस को एक गांव की युवती ने शिकायत दी है कि गांव मछरौली निवासी गौतम की दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगी थी।
वह नौकरी लगने की खुशी में उनके घर पर मिठाई लेकर आया था।
उस समय वह घर पर अकेली थी।
उसने उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ रेप कर दिया।
रेप के बाद उसेन धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
इसके बाद वह छुट्टियों में आया, तो फिर से उसके साथ रेप किया।
तब भी उसने धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो परिवार समेत मार देगा।
इस तरह से वह कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बना चुका है।
परेशान होकर उसने पुलिस को अब शिकायत दी।