हरियाणाः शादीशुदा वकील ने बनाए अवैध संबंध, महिला वकील ने की खुदकुशी

गुरुग्राम। यहांएक महिला वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड करने वाली महिला वकील जिला अदालत में प्रेक्टिस कर रही थी, जिसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

Haryana: Married advocate makes illegal relationship, female lawyer commits suicide

Gurugram. Here a female lawyer committed suicide by hanging herself. A suicide note has also been recovered from the body. The suicidal female lawyer was practicing in the district court, who was executed by hanging.

मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके बाद पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

पिता ने आरोप लगाया है कि अदालत में ही प्रेक्टिस करने वाला एक वकील बेटी को परेशान कर रहा था, जिस कारण बेटी सुसाइड करने के लिए मजबूर हो गई और ये कदम उठा लिया।

बताया जा रहा है कि महिला वकील पिछले तीन सालों से गुरुग्राम में पीजी में रह रही थी।

सुसाइड नोट में महिला ने लिखा कि आरोपित वकील ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे। बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया था।

इसी बात से परेशान होकर महिला वकील ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस का कहना है कि अब पिता के बयान पर मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

पुलिस ने बताया कि बताया आरोपित वकील शादीशुदा है।

 

 

Related posts