पंचकूला। यहां खनन कार्य को लेकर गांववालों और पुलिसकर्मियों में हुई हिंसक झड़प हो गई। झड़प में में 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 3 गंभीर रूप से घायल हैं। हालात तनावपूर्ण हैं। पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा।
Haryana: Police personnel and villagers clash over mining, situation tense, 16 police personnel injured, 14 in rural custody
Panchkula. There was a violent clash between the villagers and policemen over the mining work here. 16 policemen were injured in the clash, including 3 seriously. Things are tense. Panchkula Deputy Commissioner of Police Mohit Handa reached the spot and took stock of the situation.
पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से की बातचीत और उनकी हालत का संज्ञान लिया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के गांव रत्तेवाली में हरियाणा सरकार द्वारा खनन के लिए लाइसेंस जारी किया गया है।
यहां कुछ असामाजिक तत्व खनन नहीं होने दे रहे हैं और रास्ता रोककर धरने पर बैठे हैं।
इसलिए पंचकूला जिला उपायुक्त द्वारा प्रशासनिक अधिकारी भेजकर कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की गई है।
मंगलवार को भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम मौके पर उनसे बातचीत करने व धरने से हटाने के लिए गई थीं।
पुलिस खनन को बंद करने के लिए व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे गांववासियों को उठाने पहुंची थी।
वहां पर रास्ता रोक कर बैठे असामाजिक तत्वों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस वालों पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस और गांववासियों के बीच हुई हिंसक झड़प।
गांववासियों ने पुलिसवालों पर पथराव कर दिया।
इस हमले में 3 महिला पुलिसकर्मियों सहित 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
घायलों में होम गार्ड के जवान भी शामिल हैं।
वहीं हमला करने के आरोप में 14 गांववासियों को राउंडअप किया गया है।
रत्तेवाली में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस अन्य ग्रामीणों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।