हरियाणा को जल्द मिलेगा नया पुलिस महानिदेशक, यूपीएससी को दोबारा भेजा गया नया पैनल

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के नए पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ा दिया है। सरकार ने Director General of Police (DGP) पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल Union Public Service Commission (UPSC) को भेज दिया है। अब यूपीएससी इस पैनल में से तीन अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर राज्य सरकार को भेजेगी।

हरियाणा सरकार द्वारा यूपीएससी को भेजे गए पैनल में कुल पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं—

* शत्रुजीत कपूर

* एसके जैन

* आलोक मित्तल

* अजय सिंघल

* एएस चावला

यूपीएससी की चयन समिति इन नामों पर विचार कर तीन अधिकारियों का पैनल हरियाणा सरकार को लौटाएगी, जिनमें से किसी एक को राज्य का नया DGP नियुक्त किया जाएगा।

अगले सप्ताह हो सकती है यूपीएससी की बैठक

सूत्रों के अनुसार— यूपीएससी अगले सप्ताह इस संबंध में बैठक बुला सकती है। बैठक में हरियाणा सरकार के Chief Secretary, Home Secretary भी शामिल होंगे। बैठक में अधिकारियों की सेवा अवधि, वरिष्ठता और रिकॉर्ड का मूल्यांकन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद अंतिम सूची सरकार को भेजी जाएगी।

31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं कार्यवाहक डीजीपी

वर्तमान में हरियाणा पुलिस की कमान कार्यवाहक DGP ओपी सिंह के पास है, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सरकार के पास उन्हें सेवा विस्तार देने का विकल्प था, लेकिन सरकार ने विस्तार देने के बजाय नए अधिकारी की  नियुक्ति का फैसला किया है।

इस फैसले को प्रशासनिक स्थिरता और दीर्घकालिक नेतृत्व से जोड़कर देखा जा रहा है।

पहले पैनल को यूपीएससी ने क्यों किया था खारिज?

यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा सरकार ने डीजीपी के लिए पैनल भेजा हो।

* इस महीने की शुरुआत में भी एक पैनल यूपीएससी को भेजा गया था
* उस पैनल को UPSC ने खारिज कर दिया था
* आयोग का तर्क था कि उस समय हरियाणा में DGP Post औपचारिक रूप से रिक्त नहीं था

अब चूंकि ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति तय है, इसलिए पैनल पर दोबारा विचार किया जा रहा है।

सरकार की गाइडलाइंस क्या कहती हैं?

हरियाणा सरकार की तय गाइडलाइंस के अनुसार—

* Level 16 में आने वाले सभी DGP Rank Officers के नाम पैनल में भेजना अनिवार्य होता है

* सभी पात्र अधिकारियों से सहमति ली गई थी

* सभी ने पैनल में नाम भेजे  जाने पर सहमति जताई

* यदि डीजीपी रैंक का कोई अधिकारी उपलब्ध न हो, तो ADGP Rank Officers  के नाम पैनल में शामिल किए जाते हैं

छुट्टी पर चल रहे हैं एक वरिष्ठ अधिकारी

पैनल में शामिल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर वर्तमान में छुट्टी पर बताए जा रहे हैं। हालांकि, इसका चयन प्रक्रिया पर कोई औपचारिक प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यूपीएससी रिकॉर्ड के आधार पर मूल्यांकन करती है।

प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था के लिहाज से अहम नियुक्ति

नए डीजीपी की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब—

* राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर कई चुनौतियां हैं

* संगठित अपराध और नशे के खिलाफ अभियान जारी है

* पुलिस प्रशासन में स्थायित्व की जरूरत महसूस की जा रही है

ऐसे में नए DGP से सरकार और जनता दोनों को बड़ी उम्मीदें होंगी।

हरियाणा में पुलिस नेतृत्व को लेकर चल रही अस्थायी व्यवस्था जल्द खत्म होने वाली है। UPSC Panel से तीन नाम आने के बाद सरकार नए डीजीपी की घोषणा कर सकती है। यह नियुक्ति न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था की दिशा तय करने के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment