चंड़ीगढ़। सरकार ने हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) और एलाइड सर्विस के 145 पदों पर भर्ती करने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से सिफारिश की है। इस भर्ती के लिए अगले साल मार्च तक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। विभिन्न विभागों की सिफारिशों के आधार पर मुख्य सचिव कार्यालय से चिट्ठी मिलने के बाद अब कभी भी हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) आवेदन लेना प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
Haryana to recruit 145 HCS, BDPO, DSP, ETO and AEO officers
Chandigarh. The government has recommended the Haryana Public Service Commission to recruit 145 posts of Haryana Civil Service (HCS) and Allied Services. For this recruitment, the examination will be conducted by March next year. Based on the recommendations of various departments, the Haryana Public Service Commission (HPSC) can now start the process of getting the application anytime after getting the letter from the Chief Secretary’s office.
जिन पदों पर भर्ती होनी है, उसमें सबसे ज्यादा 48 पद एचसीएस के हैं। जबकि 46 बीडीपीओ, 7 डीएसपी, 14 ईटीओ व 10 एईओ के पद भी शामिल हैं। डीएफएससी के 5 और तहसीलदार ए क्लास के 4 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। प्रदेश में अभी एचसीएस के 307 पद हैं। इनमें 246 पर अफसर नियुक्त हैं। एचपीएससी चेयरमैन आलोक वर्मा का कहना है कि जल्द ही एचसीएस और एलाइड सर्विस के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती- एचीएस 48, डीएसपी 7, डीएफएससी 14, तहसीलदार 4, एआरसीएस 1, एईटीओ 5, बीडीपीओ 46, टीएम 3, डीएफएसओ 2 और एईओ 10 पदों पर भर्ती होगी।