फरीदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 151वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज सेक्टर-31 एचएसआईआईडीसी वाली सड़क पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरूआत नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागर तथा सेक्टर-31 के अन्य मौजिज लोगों ने की।
Cleanliness Fortnight campaign started in Sector-31
Faridabad. On the birth anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi, 151st Birthday and former Prime Minister Lal Bahadur Shastri ji, the Swachhta Pakhwada campaign started on the road along Sector-31 HSIIDC today, Senior Deputy Mayor of Municipal Corporation Devendra Chaudhary, Senior BJP leader Anil Nagar and other meritorious people of Sector-31 Of.
इस अवसर पर सेक्टर-31 आरडब्ल्यूए के प्रधान राजपाल शर्मा, महासचिव राजीव मोहन कुकरेजा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल जी के आह्रवान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 151वीं जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई है।
उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर इस गन्दगी रूपी अभिशाप को समाप्त करना है तभी हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर बन सकेगा।
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोगों को महामारी से बचाने के लिए पूरे देश में गांव और स्लम क्षेत्रों में शौचालय बनवाए है ताकि लोग खुले में शौच करने ना जाएं।
उन्हांेने बताया कि अगर हम सब अपने आपे घर,गली,मोहल्लों को सफाई रखने लग जाएं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश सफाई व्यवस्था में पूरे विश्व में प्रथम होगा।
अनिल नागर ने कहा कि जब हमारे आस-पास का स्वच्छ वातावरण होगा तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा और शरीर स्वस्थ होगा, तो तभी हम एक स्वस्थ देश के सभ्य नागरिक कहलाएगें तभी हमारा देश विकास के मामलों में आगे बढ़ पायेगा। इस अवसर पर रवि शर्मा, आरएस सलूजा, राजीव मल्होत्रा, डीएन त्यागी, एचसी कौशिक, सुरेश वर्मा, उदय राम शर्मा, वीरेन्द्र पोसवाल, केके शर्मा, संजय कामती, कन्हैया झा, जेपी चौधरी, बीबी खन्ना और बीएस चौधरी मौजूद थे।