गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्रान के खेड़की दौला थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को फरीदाबाद विजिलेंस की टीम द्वारा पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सोमवार देर शाम शिकोहपुर मोड़ के नजदीक से गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है।
Haryana Vigilance arrested head constable in bribe of five lakh
Gurugram. A head constable posted at Kherki Daula police station in Gurugran, Haryana was caught red handed by Faridabad Vigilance team taking a bribe of Rs 5 lakh. A case of arrest has been reported from Shikohpur Morh late on Monday evening.
वैसे नीचे से लेकर ऊपर के अधिकारियों को पता है कि एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की पुष्टि न होने से कोई भी अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। बताया जाता है कि पहली बार किसी हेड कांस्टेबल को इतनी बड़ी राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इससे साफ है कि वह किसी न किसी अधिकारी के लिए काम कर रहा था।
गिरफ्तारी की सूचना पूरे महकमे में जंगल में आग की तरफ फैली। सभी पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने की सूचना से हैरान हैं। गिरफ्तारी की सूचना सामने आने के बाद से गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फरीदाबाद विजिलेंस में तैनात अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सभी के मोबाइल बंद मिले।