भिवानी। एचटेट की परीक्षा दो व तीन जनवरी को, शेड्यूल जारी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढकर-समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
HTET exam schedule released in Haryana
Bhiwani. On January 2 and 3, the schedule of HTET exam, before applying online, the candidates should carefully read and understand the important instructions shown in the information bulletin and ensure their eligibility.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 02 जनवरी व 03 जनवरी (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।
परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in/ पर उपलब्ध है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन वेबसाइट http://www.bseh.org.in/ पर 16 नवम्बर (सांय 4.00 बजे) से 04 दिसम्बर, 2020 (रात्रि 12.00 बजे) तक कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढकर-समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
ऑनलाईन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात् नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधारध्शुद्धि भी 05 दिसम्बर से 08 दिसम्बर, 2020 तक ऑनलाईन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर, 2020 उपरांत ऑनलाईन आवेदन तथा 08 दिसम्बर, 2020 उपरांत ऑनलाईन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी व इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी। लेवल, जाति वर्ग व शारीरिक रूप से फिजीकली चेलेंज्ड विकल्प में कोई परिवर्तन-सुधार-शुद्धि की अनुमति नहीं होगी।
फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।