हरियाणा : अवैध संबंधों का आरोप, पति के प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या, पत्नी फरार 

  • सोनीपत में पति की संदिग्ध हत्या,
  • पत्नी पर गंभीर आरोप
  • कामी रोड पर पारिवारिक विवाद बना जानलेवा
  • बेड पर मिला पति का शव;
  • CCTV खंगाल रही पुलिस
  • मैरिज पैलेस परिसर में मिला शव,
  • फोरेंसिक जांच शुरू
  • बच्चों के सामने टूटा परिवार, पत्नी पर हत्या का संदेह
  • घरेलू कलह से हत्या तक
  • पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

 

सोनीपत। शहर के Kami Road इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर उसके प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

बेड पर मिला शव, पत्नी फरार

परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह Aashirwad Garden परिसर में स्थित कमरे में रामकिशन (38) का शव बेड पर पड़ा मिला। घटना के बाद पत्नी सविता मौके से फरार बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Civil Hospital भिजवाया और पोस्टमॉर्टम के आदेश दिए।

पारिवारिक कलह और आरोप

मृतक के भाई मेहर सिंह ने आरोप लगाया कि सविता के कथित अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार का कहना है कि इस वजह से आए दिन झगड़े होते थे। सोमवार रात को भी घरेलू विवाद हुआ, जिसके बाद रामकिशन की मौत हुई। परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है।

बच्चों की उम्र और परिवार की स्थिति

रामकिशन मूल रूप से गोहाना के ककाना भादरी गांव का रहने वाला था और करीब दो साल पहले काम के सिलसिले में Sonipat City में किराए पर रहने आया था। उसके तीन बेटे हैं—13, 10 और 7 वर्ष के। वह अलग-अलग दुकानों पर गाड़ी से नमकीन सप्लाई कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

मैरिज पैलेस में रह रहा था परिवार

Aashirwad Garden को किराए पर संचालित करने वाले संजय ने बताया कि करीब चार महीने पहले रामकिशन को रहने की जगह की जरूरत थी। इसके बदले उसे परिसर की रखवाली का काम सौंपा गया। परिवार दो कमरों में रहता था—एक में बच्चे और मां, दूसरे में पति-पत्नी। संजय के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी।

पुलिस और फोरेंसिक जांच

घटना की सूचना मिलते ही ACP Amit पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए Forensic Team को बुलाया गया और मैरिज पैलेस में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

परिजनों के आरोप, पुलिस का पक्ष

परिजनों ने पत्नी सहित कुछ अन्य लोगों पर भी संदेह जताया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच प्रारंभिक चरण में है। ACP Amit के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 बजे डेडबॉडी की सूचना मिली थी। परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जांच जारी, सच्चाई का इंतजार

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी की तलाश की जा रही है। Sonipat Police का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक साक्ष्य और CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

 

 

 

Visited 41 times, 1 visit(s) today

Related posts

Leave a Comment