इंदिरा गांधी विवि के छात्र ने परीक्षा रोकने के लिए परीक्षा नियंत्रक को दी खुदकुशी की धमकी

 

रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विवि के एक छात्र ने परीक्षा नियंत्रक को फोन करके धमकी दी है कि या तो परीक्षा स्थगित कर दो अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगा। छात्र ने करीब 3 मिनट तक परीक्षा नियंत्रक से बातचीत की है। परीक्षा नियंत्रक ने फोन कॉल की रिकार्डिंग एसडीएम रविंद्र यादव व एसएचओ धारूहेड़ा को भेज दी है। छात्र के बारे में देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। यहां बता देना जरूरी है कि इंदिरा गांधी विवि की स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू हो रही है।

Indira Gandhi University student threatens suicide by asking exam controller to stop exam

Rewari. A student of Indira Gandhi University called the Controller of Examinations and threatened to either postpone the exam or else he would commit suicide. The student has spoken to the exam controller for about 3 minutes. The exam controller has sent the recording of the phone call to SDM Ravindra Yadav and SHO Dharuhera. No information about the student was found till late evening. It is necessary to mention here that Indira Gandhi University’s postgraduate final semester examinations are starting from 25 August.

छात्र ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेश धनेरवाल को फोन करके कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जब महर्षि दयानंद विवि व कुरुक्षेत्र विवि ने परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है तो आइजीयू को इतनी जल्दी क्या है।

छात्र का कहना है कि अगर किसी भी कारण से वह परीक्षा नहीं दे पाया तो आत्महत्या कर लेगा तथा कुलपति व परीक्षा नियंत्रक उसकी मौत के जिम्मेदार होंगे।

छात्र ने बातचीत में कहा है कि वह सुसाइड नोट लिख रहा है। उसके पिता मजदूरी करते हैं और बड़ी मुश्किल से उसकी फीस भरी है। अगर वह फेल हो गया या परीक्षा नहीं दे पाया, तो आत्महत्या करने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं बचेगा।

इस मामले में आइजीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश धनेरवाल ने बताया कि मेरे पास दिन में यह फोन आया था। छात्र ने अपना नाम नहीं बताया है। मैंने एसडीएम व धारूहेड़ा थाना प्रभारी को यह रिकार्डिंग भेज दी है। हम अपने स्तर पर भी छात्र के बारे में पता कर रहे हैं। छात्र परीक्षा स्थगित कराना चाहता है।

Related posts