फरीदाबाद। शासन या प्रशासन के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लोग एक से एक तरीका निकालते हैं। टूटी सड़कों, ओवर फ्लो सीवरेज और गंदे पानी से परेशान फरीदाबाद के वार्ड-5 के लोग शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। वे ज्ञापन तो लेकर आए ही थे, लेकिन साथ में हारमोनियम, ढोलक भी लेकर पहुंचे थे। उन्हें देखने वालों को पहले तो समझ नहीं आया, लेकिन जब वे नीचे बैठकर समस्याओं से जुड़ी कव्वाली गाने लगे, तो लोगों को पता चला कि वे प्रशासन के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कव्वाली गा रहे हैं।
Kavalis sung from Dholak and Harmonium against broken road and waterlogging at Faridabad Municipal Corporation office
Faridabad. People come out with one method to convey their words to the ears of the government or administration. People of Faridabad’s Ward-5, who were troubled by broken roads, overflow sewerage and dirty water, reached outside the Municipal Commissioner’s office on Friday. They had brought the memorandum, but also with the harmonium, the dholak. Those who saw him did not understand at first, but when they sat down and started singing qawwali related to problems, people came to know that they are singing qawwali to bring their words to the ears of the administration.
फरीदाबाद वार्ड-5 के लोगों ने निगम कमिश्नर को शिकायत दी है कि पिछले साढ़े तीन साल से उनके वार्ड के हालत बेहद खराब हैं।
सीवर ओवरफ्लो हैं, सड़कें टूटी पड़ी है।
सीवरेज साफ करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता है।
गली नंबर-74 के हालात इतने बुरे हैं कि पिछले 2 महीने से गली में गंदा पानी भरा हुआ है। इसके अलावा भी समस्याएं हैं।
इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरी में उन्हें ये फैसला करना पड़ा कि कव्वाली गाकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई है।
वहीं अब यह देखना विशेष रहेगा कि जिला प्रशासन कितनी जल्दी इस पर कार्रवाई करता है।