जानिये, हरियाणा में कब से शुरू होंगी जमीन की रजिस्ट्री

चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सोमवार से शहरी क्षेत्र में जमीनों की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके बाद अगले सोमवार तक रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो जाएगा।

Know when the registration of land will start in Haryana

Chandigarh. Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala told during a press conference that online booking for registration of lands has started in the urban area from Monday and after that the registration work will start by next Monday.

डिप्टी सीएम ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग और नगर एवं आयोजना विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने का पोर्टल तैयार किया गया है, ताकि रजिस्ट्री करवाने वालों को चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग के साथ इस पोर्टल के जोड़ने से जहां लोगों को सुविधा होगी, वहीं पारदर्शिता भी आएगी।

 

Related posts