फरीदाबाद। यहां बल्लभगढ़ में एक छात्रा निकिता तोमर की हत्या कर दी गई। गुस्साए लोगों ने कई घंटे जीटी रोड जाम रखा। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मेवात के बड़े राजनीतिक परिवार से है। हत्यारोपी तौसीफ के दादा कबीर अहमद मेवात से विधायक रह चुके हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार परिजनों को आश्वासन दे रहा है कि मामले में कोई लापरवाही नहीं होगी।
Faridabad Love Jihad Case: Nikita’s killer Tausif is very high profile
Faridabad. A student Nikita Tomar was killed here in Ballabhgarh. Angry people kept the GT Road jam for several hours. The police have arrested two murderers. One of them is from a large political family of Mewat. Kabir Ahmed, grandfather of the murderer Tausif, has been an MLA from Mewat. However, the police administration is constantly assuring the family that there will be no negligence in the case.
निकिता तोमर नाम की 20 वर्षीय इस छात्रा की 26 अक्टूबर, 2020 की शाम को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने हत्या कर दी गई।
इस जघन्य हत्या की सूचना मिलते ही बल्लभगढ़ और फरीदाबाद शहर हिल उठा।
जिसने भी सुना, वह बच्ची की हत्या की कहानी सुनकर द्रवित हो उठा।
सोशल मीडिया पर बच्ची के हत्यारोपियों का यूपी की तरह एनकाउंटर किए जाने की बात कही जाने लगी।
ट्विटर पर निकिता मर्डर केस ने आज एक नंबर पर ट्रेंड किया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीमाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया था। बीके अस्पताल से जीटी रोड तक आंदोलित और कु्रद्ध लोग जमा थे।
जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी तुरंत न्याय की मांग कर रहे थे।
लव जिहाद
परिजनों ने आरोपियों पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी तौसीफ 2018 में भी लड़की को ले गया था।
पुलिस ने तब केस भी दर्ज किया था।
किंतु लड़के वालों के माफी मांगने के कारण उन्होंने मामले में समझौता कर लिया था।
किंतु उन्हें नहीं पता था कि एक दिन यही युवक उनकी बच्ची की जान ले लेगा।
तौफीक धर्म परिवर्तन करवाकर निकिता से शादी करना चाहता था, जिससे निकिता इनकार कर रही थी।
धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था
छात्रा के एक रिश्तेदार हाकिम सिंह ने बताया कि आरोपी लड़की पर बार-बार मुस्लिम बनने के लिए दबाव डाल रहा था। तीन साल पहले भी उसने वारदात की थी, लेकिन तब हमने पंचायती फैसले से मामला निपटा लिया था।
उन्होंने बताया कि अब लड़के ने फिर लड़की को फोन किया कि मुसलमान बन जा, हम शादी कर लेंगे। लड़की ने इनकार कर दिया, तो अपहरण की कोशिश की गई। अपहरण में नाकाम रहने पर गोली मारकर हत्या कर दी।
फास्ट ट्रेक कोर्ट बनवाएंगे
परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, सीपी ओपी सिंह और डीसीपी अर्पित जैन ने आंदोलनकारियों और निकिता के परिजनों से मुलाकात करके आश्वासन दिया है कि मामले में कोई लापरवाही नहीं होगी।
पुलिस मामले की मुस्तैदी से सख्त कार्रवाई करेगी।
पुलिस आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेगी।
मंत्री शर्मा ने आश्वासन दिया है कि उनका प्रयास होगा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में हो।
यह है मामला
हत्या के समय निकिता अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकली थी।
घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक कार सामने खड़ी है।
कुछ देर बाद एक युवक एक लड़की को हाथ पकड़कर घसीटते हुए कार की पिछली सीट पर बिठाने का प्रयास करता है।
लड़की कार में बैठने से इनकार करते हुए युवक का विरोध कर रही है।
फिर लड़की युवक के चंगुल से निकलकर जाने लगती है।
तभी वह युवक लड़की को गोली मार देता है।
खून से लथपथ लड़की वहीं ढेर हो जाती है।
लड़की के साथ खड़ी एक और छात्रा यह देखकर हतप्रभ रह जाती है।
एक अन्य युवक हत्यारोपी युवक को कार में बिठाकर फरार हो जाता है।
भाई की शिकायत
मृतक लड़की के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 4.00 बजे के आस-पास 20 वर्षीय उसकी बहन अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली थी थोड़ी दूर चलने पर उपरोक्त आरोपी ने लड़की को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। मृतक लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी लड़की को गोली मारकर अपने एक अन्य साथी सहित कार में फरार हो गया था।
5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने मामले की संगीनता के मद्देनजर तुरंत क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा फरीदाबाद से पलवल एवं मेवात तक चलाए गए 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान मुख्य आरोपी आरोपी को धर दबोचा था।
बद में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कमिश्नर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी फरीदाबाद से वारदात को अंजाम देकर पलवल होते हुए मेवात नंूह चला गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी वर्ष 2018 में भी लड़की को अपने साथ ले गया था, जिस पर एक केस थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र जाकिर निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपी तौसीफ की उम्र 21 वर्ष है। आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है और थर्ड ईयर में है।
दूसरा आरोपी रेहान निवासी रिवासन, जिला मेवात है। यह युवक तौसीफ का दोस्त है।
आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
एसआईटी गठित
सीपी ने बताया कि इस मामले में एसआईटी टीम भी गठित की गई है, जिसका इंचार्ज राजपत्रित अधिकारी होगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य कई तरह के गुप्त साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद हैं, जिनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
आरोपियों का रिमांड
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार, गाड़ी इत्यादि बरामद की जाएगी और वारदात के कारण के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
राजनीतिक परिवार से है तौफीक
‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तौसीफ के दादा कबीर अहमद, विधायक रह चुके हैं। तौसीफ के चचेरा भाई आफताब अहमद, इस समय मेवात जिले की नूंह सीट से कांग्रेस विधायक हैं। आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद, हरियाणा के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। तौसीफ के सगे चाचा जावेद अहमद इस बार सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए थे।