फरीदाबाद। हरियाणा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के निवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद मंगलवार को अचानक पहुंचे और उन्होंने अपने पुराने मित्र महेंद्र प्रताप सिंह के गले मिलकर हाल-चाल जाना। दोनों वरिष्ठ नेताओं में बौद्धिक और चिंतनशील चर्चा हुई।
Mahendra Pratap Singh and Ghulam Nabi Azad discussed the current situation
दोनों की चर्चा में देश में पैदा हो रहे अविश्वास, देश के आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के संकट काल में सत्ता और विपक्ष के नेताओं को अपनी अपनी भूमिका को सही तरीके से निर्वाहन करने का मत रखा।
उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक समरसता के लिए सूझबूझ और दूरदर्शी होकर ठोस निर्णय लेेने चाहिए, ताकि सर्वहित में कार्य हो सके, क्यों कोरोना काल के साथ साथ देश के हालात चिंता जनक है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह बड़े सुपुत्र विवेक प्रताप सिंह बडखल विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कुंवर विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. रतीराम, नीरज गुप्ता, भानू प्रताप सिंह, विजयपाल सरपंच सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने गुलाम नबी आजाद का स्वागत किया।