फरीदाबाद: माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्ति का सैलाब, विधायक धनेश अदलखा ने लगाए ठुमके

 

फरीदाबाद। NIT – 1  के प्रतिष्ठित Shri Maharani Vaishno Devi Mandir में नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बना दिया।

 

विधायक धनेश अदलखा रहे मुख्य अतिथि

इस आयोजन में BJP MLA और Badkhal Assembly से विधायक Dhanesh Adlakha मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भजन-कीर्तन के दौरान विधायक धनेश अदलखा खुद को रोक नहीं पाए और भक्ति संगीत पर जमकर थिरकते नजर आए। उनका यह सहज और भक्तिमय रूप श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

 

मंदिर संस्थान ने किया सम्मान

मंदिर संस्थान के प्रधान Jagdish Bhatia ने विधायक धनेश अदलखा का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्हें माता रानी की चुनरी भेंट की गई और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे।

 

श्रद्धालुओं को नए साल की शुभकामनाएं

विधायक धनेश अदलखा ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि वे माता रानी से प्रार्थना करते हैं कि New Year सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाला वर्ष Badkhal Assembly के लिए विकास का वर्ष साबित होगा और कई बड़े प्रोजेक्ट क्षेत्र की जनता को समर्पित किए जाएंगे।

 

दिल्ली से आई भजन मंडली ने बांधा समां

कार्यक्रम में दिल्ली से विशेष रूप से आई Rohit Kapoor की मंडली ने एक से बढ़कर एक भजन और धार्मिक गीत प्रस्तुत किए। भक्ति संगीत पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया।

 

इस धार्मिक कार्यक्रम में उद्योगपति R K Batra, Pritam Bhatia, Neeraj Arora, Rahul, Dheeraj, Yogesh और Neelam सहित कई गणमान्य लोगों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

 

 

 

Related posts

Leave a Comment