फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने विधायक नयनपाल रावत की कार्यशैली पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विधायक ने गांव जुन्हेड़ा में दो करोड़ की लागत से जिस ब्राह्मण चौपाल व बारात घर का उद्घाटन किया है। उसे तीन साल पहले ही मुख्यमंत्री से उन्होंने मंजूरी दिलाकर इसका कार्य शुरू करवाया था। इसलिए वह विकास कार्यो का झूठा श्रेय न लेकर अपने प्रयासों से क्षेत्र का विकास करवाएं।
MLA looting false accolades by inaugurating my development works: Tekchand Sharma
Faridabad. Former Legislator of Prithla Assembly constituency Pt. Tekchand Sharma attacked the working style of MLA Nayanpal Rawat and said that the MLA has inaugurated the Brahmin chaupal and baraat ghar at village Junhera at a cost of two crore. He got it started with the approval of the Chief Minister three years ago. Therefore, he should not take false credit for development works and get the area developed through his efforts.
यहां जारी प्रेस बयान में टेकचंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी विधायक नयनपाल रावत ने गांव फतेहपुर बिल्लौच में उनके विकास कार्य का पत्थर हटाकर अपना पत्थर लगाकर उद्घाटन कर झूठी वाहवाही लूटी थी, जो कि उनकी ओछी राजनीति को दर्शाता है।
उन्होंने विधायक रावत को नसीहत देते हुए कहा कि अगर वह क्षेत्र के विकास करवाने के लिए इतने ही गंभीर हैं, तो वह सरकार से विकास कार्यों के लिए ग्रांट लाए, फिर उनका शिलान्यास व उद्घाटन करें, न कि उनके द्वारा सम्पन्न विकास कार्यो का झूठा श्रेय लें।