फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण की स्थिति को काबू करने को लेकर नगर निगम ने आज अपने अभियान को तेज गति दी और प्रदूषण फैलाने, अवैध कूड़ा-कर्कट फेंकने, पॉलिथिन बेचने तथा कूड़े में आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की और 43 चालान काटे।
Municipal corporation execute 43 challans of polluting institutions
Faridabad. Keeping in mind the Graded Response Action Plan (GRAPE) as directed by the Municipal Commissioner, Dr. Yash Garg, the Municipal Corporation today accelerated its campaign to control the pollution situation and spread pollution, illegal garbage-throwing, polythene Strict action was taken against selling and burning garbage and 43 challans were executed.
अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अवैध बिल्डिंग निर्माण सामग्री खुले में रखे जाने पर 43 चालान काटे और 2,15000 रूपये जुर्माना लगाया तथा 40000 रूपये जुर्माना मौके पर वसूल किया। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा पोल्यूशन रोकथाम हेतु व्हटशप नंबर-9599780888 पर प्राप्त शिकायत के आधार पर सफाई विभाग द्वारा आगजनी के 4 चालान काटे और 20 हजार रूप्ये जुर्माना वसूल किया। इसके
अलावा सफाई विभाग द्वारा मार्किटों में मुआयना करने पर दुकानों पर पॉलिथिन पाए जाने पर 28 चालान किए गए तथा 56500 रूपये वसूल किए गए।
अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि नगर निगम की टीम ने प्याली चौक से प्रैस कालोनी, 60 फीट रोड, वार्ड नंबर-8, लैजरवैली पार्क के आसपास, वार्ड नंबर-2, 6, 16, 20, 22, 23,24,25, 26, 27, 31, 32, 34, 36, 37 नैन चौक से के.डी. स्कूल, के.डी. चौक से अटल चौक, सुभाष कपड़ा मार्किट से चाचा चौक, बी.के चौक से हार्डवेयर चौक इत्यादि में टैंकरों, फायर बिग्रेड व मशीनों द्वारा सड़कों, मैन मार्किटों व रोड किनारे लगे पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करवाया गया है।
वहीं नगर निगम द्वारा जारी व्हटशप नंबर 9599780888 प्राप्त शिकायत पर हार्डवेयर चौक के गडढ़े भरे गए एवं एयरफोर्स रोड पर प़ड़े कूड़े के ढेरों को उठवाया गया है।