किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार की रात नेपाल पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। किशनगंज के एसपी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।
Nepali Police again shoots Indian youth
घायल युवक का नाम जितेन्द्र कुमार सिंह है और उम्र 25 साल है।
घायल होने के बाद जितेंद्र को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ ले जाया गया।
बाद में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस पूरे मामले पर गांव के लोगों ने बताया कि जितेंद्र और उसके दो साथी अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे अपनी मवेशी ढूंढने भारत-नेपाल सीमा स्थित माफी टोला के नजदीक गांव से बाहर खेत की तरफ गये थे।
तभी नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल पुलिस इन युवकों पर अचानक फायरिंग कर दी।
इसमें जितेंद्र कुमार सिंह को गोली लग गई।
इस घटना के बाद सीमा पर एसएसबी भी अलर्ट है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर रहे हैं।
पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों के बीच विशेष बैठक चल रही है।
एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिरेन्द्र चौधरी ने नेपाल पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना की पुष्टि की है।