कश्मीर में भाजपा नेता के अपहरण से दहशत

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से बीजेपी नेता के अपहरण की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता को बारामूला के मरजगुंड इलाके से अगवा किया। नेता की पहचान मेहराजुद्दीन के तौर पर हुई है। वह लोकल म्युनिसिपल कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बताया जा रहा है और वार्ड मेंबर भी है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Panic over the kidnapping of BJP leader in Kashmir

कुछ दिन पहले आंतकियों ने बीजेपी नेता और उनके परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आंतकियों ने अन्य बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी जान की धमकी दी थी।

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व जिला प्रधान शेख वसीम उर्फ वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर शेख की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।

उमर बीजेपी की जिला युवा इकाई के सदस्य थे, जबकि उनके पिता बशीर शेख बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके थे।

8 जुलाई को ये वारदात हुई। उसी दिन हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की चौथी बरसी भी थी।

हालांकि, किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हत्या के वक्त उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उनके साथ नहीं थे। ऐसे में हत्या में सुरक्षाकर्मियों की साजिश भी बताई जा रही है। पुलिस ने वसीम के 10 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अब मेहराजुद्दीन के अपहरण के बाद कश्मीर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार यह आतंकियों की बदली हुई रणनीति हो सकती है।

वे अब दबाव बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।

वास्तविकता यह है कि सुरक्षा बलों के दमदार ऑपरेशनों के कारण अधिकांश आतंकियों का कश्मीर से सफाया किया जा चुका है।

इस कारण आतंकी को मनोबल गिरा हुआ है और वे बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

जबकि उनके पाकिस्तानी आकाओं का दबाव है कि वे कश्मीर में कार्यवाही करें।

इसलिए आतंकियों ने भाजपा नेताओं को निशाना बनाना शुरू किया है।

 

Related posts