फरीदाबाद। जिले के 26 गांव को नगर निगम में समाहित करने के निर्णय के विरुद्ध बृहस्पतिवार को बड़ोली चंदीला गांव में पंचायत का आयोजन किया, जिसमें गांव के ग्रामीण, युवाओं, पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, सभी ग्रामीणों ने ऊपर हाथ उठाकर एक स्वर में नगर निगम के इस फैसले का विरोध किया।
People of Badoli Chandila protested against the decision of the Municipal Corporation by raising their hands
Faridabad. Panchayat was organized in Badoli Chandila village on Thursday, against the decision to integrate 26 villages in the district, in which villagers, youth, panch, sarpanch, block committee members all participated enthusiastically, all villagers Raising his hand in one voice, opposed this decision of the Municipal Corporation
पंचायत की अध्यक्षता बड़ोली गांव के रणवीर चंदीला उर्फ राजे ने की और पंचायत का मंच संचालन हितेश शर्मा ने किया।
नारायणी गौ माता ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश चंदीला ने कहा कि नगर निगम ने जो 26 गांव को मिलाने का फैसला लिया है। हम सभी बड़ोली ग्रामवासी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। प्रशासन अपने इस तानाशाही फैसले को जल्द से जल्द रद्द करे।
सचिन चंदीला एडवोकेट (कोषाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कोर्ट सेक्टर 12 ) ने कहा कि हमारे गांव बडौली चंदीला बाग वाले मन्दिर में नगर निगम का विरोध करने के लिये सारी सरदारी एकत्रित हुई, जिसमें 26 गांव को निगम में जाने से रोकना हमारा सबसे पहला काम है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के मंत्री और निगम प्रशासन अपने निजी स्वार्थ के चलते 26 गांव की पंचायत को हड़प कर हम लोगों को बलि का बकरा बनाने में लगे हुये हैं। बड़ोली गांव इसका खुल कर विरोध करता है। ताकि इन 26 गांव को नरक निगम बनने से रोका जाए।
युवा पंचायत के संयोजक जसवंत पवार चंदावली ने कहा कि नगर निगम के खिलाफ हर जगह गांव-गांव में पंचायतों का दौर जारी है। अगर प्रशासन और हरियाणा सरकार फिर भी नहीं जागी, तो सभी 26 गांव के ग्रामीण आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे, लेकिन किसी भी कीमत पर नगर निगम में गांव को नहीं जाने देंगे।
इस मौके पर महेश चंदीला, सचिन चंदीला, रणवीर, वीरपाल पहलवान, मनोज वशिष्ठ, अमित पहलवान, विजेंद्र दायमा, सुनील, जीत चंदीला, विकास चेयरमैन, मनोज ठेकेदार, सत्तू ब्लॉक मेंबर, शम्मी, हरकिशन, नेहपाल पहलवान, अजय चंदीला, सोनू पहलवान, मंगल सिंह, वीर सिंह प्रधान जी, सेलकराम सरपंच, श्याम सिंह सरपंच, सतवीर सरपंच, सत्तू ठेकेदार, हितेश पंडित जी, फिरे ठेकेदार, राजकुमार उर्फ लाला, महिपाल आर्य सरपंच, राजकुमार सैनी ब्लॉक समिति, सुंदर कपासिया, विक्रांत गॉड, धीरज यादव, जसवंत पवार आदि मौजूद रहे।