पलवल। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सोमवार सुबह हुए प्लेन क्रैश में ट्रेनी पायलट कोणार्क शरण की मौत हुई है। कोणार्क हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे। सोमवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में पलवल ने अपना एक होनहार बेटा खो दिया। आदर्श कालोनी निवासी 30 वर्षीय कोणार्क शरण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट का प्रशिक्षण ले रहे थे। सोमवार को सोलो उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हादसे में उनकी मौत हो गई।
Plane crash in Azamgarh, Palwal pilot dies
Palwal. Trainee pilot Konark Sharan has died in a plane crash on Monday morning in Azamgarh, Uttar Pradesh. Konark hailed from Palwal, Haryana. Palwal lost one of his promising sons in this painful accident on Monday morning. Konark Sharan, 30, a resident of Adarsh Colony, was undergoing pilot training at Indira Gandhi National Flight Academy. He died in an aircraft crash on Monday during a Solo flight.
कोणार्क की 40 घंटे की उड़ान बाकी थी। प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरण ने सोमवार सुबह अकादमी से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट आजमगढ़ जिले के एक गांव में क्रैश हो गया। क्रैश होने का कारण मौसम खराब होने और बिजली गिरना बताया जा रहा है।
कोणार्क अमेठी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आइजीयूआरए) के फोर सीटर टीबी-20 एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे। ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की मौत की खबर सुनते ही कॉलोनी और उनके पैतृक गांव आल्हापुर में कोहराम मच गया।
कोणार्क के परिवार का कहना है कि ट्रेनिंग पूरी होने पर उनकी शादी करने का प्लान कर रहे थे। माता-पिता और तीन बहनों के लाडले कोणार्क ने 12वीं पास कर थापर यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था।
बीटेक पास करने के बाद पायलट बनने की चाह में कोणार्क ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट ट्रेनिंग के लिए करीब दो साल पहले दाखिला लिया था।
कोणार्क के परिवार ने बताया कि उसकी 200 घंटे की उड़ान होनी थी। 160 घंटे उड़ान पूरी कर चुका था और 40 घंटे बकाया थे। सोमवार को वह सोलो उड़ान पर था और मौसम खराब होने के चलते एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।
कोणार्क की तीनों बहनें प्रतिभा, सुजाता और मीनाक्षी की शादी हो चुकी है। मीनाक्षी एयर इंडिया में नौकरी करती हैं। पिता रामशरण एयर इंडिया से रिटायर हो चुके हैं।