उन्नाव। पुलिस पर जनता की सुरक्षा का दायित्व होता है, लेकिन जब खाकी ही अपनी मर्यादा भूलकर सरेआम अशोभनीय हरकत करने लगे तो क्या कहें। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली में तैनात एक सिपाही का स्टेज शो में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिपाही के डांस का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुलकर्णी ने आरोपी सिपाही कमलेश पाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम की परमिशन थी कि नहीं, उन्होंने सीओ को इसके जांच के आदेश दिए हैं।
Policemen started dancing on stage with bar dancer, fly notes, suspended
Unnao. Police is responsible for the safety of the public, but what to say when Khaki forgets his dignity and starts committing indecent act in public. A policeman posted at Bangarmau Kotwali in Unnao district of Uttar Pradesh has been accused of dancing with bar girls in a stage show. Its video is going viral on social media. The viral video of the sepoy’s dance remains the subject of discussion, after which Superintendent of Police (SP) Anand Kulkarni has suspended the accused sepoy Kamlesh Pal with immediate effect. Also whether the program was approved or not, they have ordered the CO to investigate it.
मिली जानकारी के मुताबिक बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर एक में तैनात सिपाही कमलेश पाल शुक्रवार को बेरिया गाढ़ा गांव में आयोजित डांस प्रोग्राम में गया था।
यहां सब कुछ भुलाकर उसने सादी वर्दी में बार बालाओं के साथ न सिर्फ स्टेज पर जमकर डांस किया बल्कि उनपर पैसे भी उड़ाए। डांस के चक्कर में सिपाही पुलिस नियमावली (मैनुअल) की गाइडलाइन भूल गया।
सिपाही कमलेश पाल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने मामले को संज्ञान लिया और सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय ने बताया कि सिपाही कमलेश पाल को एसपी के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है, वहीं कोविड 19 नियमों के तहत कार्यक्रम की परमिशन थी कि नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।