पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल पद से हटाए गए

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को इस पद से हटाने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए गए हैं।

Publicity chairman Rocky Mittal discontinue

Chandigarh. The Haryana government has issued orders to discontinue publicity chairman Rocky Mittal from this post with immediate effect.

यह आदेश लोकसंपर्क विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने जारी किए हैं।

आदेश में कहा गया है कि हरियाणा के राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन जय भगवान उर्फ रॉकी मित्तल को डिसकंटीन्यू कर दिया है।

रॉकी मित्तल के बारे में उनके समर्थक कहते हैं कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के खास हैं। इसीलिए उन्हें हरियाणा सरकार ने उन्हें विशेष पद सृजित करके उन्हें पब्लिसिटी चेयरमैन नियुक्त किया था।

रॉकी मिततल कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला करने के लिए जाने जाते हैं।

वे एक रैपर के तौर पर यू ट्यूब पर कई हरियाणवी सान्ग भी लांच कर चुके हैं, जिन्हें भाजपा ब्लाक में काफी सराहना मिली थी।

रॉकी मित्तल ने कई स्थानों पर जाकर अनियमितताओं की जांच के लिए छापे भी मारे थे। इसलिए वे काफी चर्चित हो गए थे।

 

Related posts