फरीदाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए ‘सखी वन स्टाप सेंटर’ संचालित किया जा रहा है। इसमें शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई कर महिलाओं को न्याय सुलभ करवाया जा रहा है। ये वक्तव्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने वन स्टॉप सेंटर का दौरा करते समय कही।
उन्होंने बताया कि यहां पर आश्रय लेने वाली महिलाओं की देखभाल व्यवस्था उनके खान-पान तथा महिलाओं के रहन-सहन को देखने के लिए वन स्टॉप सेंटर का दौरा किया। सरकार ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए देशभर में ‘वन स्टाप सेंटर’ खोले हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है। महिला आयोग निरंतर पूरे हरियाणा में वन स्टॉप सेंटर का दौरा समय-समय पर करती है।