फरीदाबाद। एनआईटी 5 स्थित सागर मोटर ट्रेनिंग स्कूल के डायरेक्टर सरदार जोगेंद्र सिंह चंडोक का 13 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। रविवार को गांधी कॉलोनी के गुरुद्वारा साधु संगत में भोग एवं अंतिम अरदास पूरी हुई।
Sagar Motor director JS Chandok did the last Ardas
सरदार चंडोक काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उपचाराधीन थे।
13 जुलाई को उन्होंने अंतिम लेकर बैकुंठधाम के लिए महाप्रयास किया।
वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
बाबा के दरबार में रागी भाईयों ने शबद कीर्तन किए और सभी गुरुओं के समक्ष सरदार चंडोक की अंतिम अरदास की गई।
तत्पश्चात भोग हुआ।
भाजप विधायक सीमा त्रिखा ने सरदार चंडोक के किए गए समाजसेवी कार्यों की सराहना की।
सीमा त्रिखा ने सरदार चंडोक के पुत्र जगजीत सिंह को ढाढस बंधाते हुए कहा कि बाबा जी सभी शोकदग्ध परिवार को यह विराट दुख सहने का साहस प्रदान करें।
आरडब्ल्यूए के प्रधान पवन अग्रवाल सहित सभी बिरादरीजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरदार चंडोक के विनोदी स्वभाव और मिलनसारिता को याद किया।