फरीदाबाद। जिले में शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के मरीज मिलने की रफ्तार नहीं थमी और 287 नए कोरोना मरीज पाए गए। जबकि 298 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालें से छुट्टी दे दी गई। बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मृत्यु हुर्इ्र है। वहीं स्वस्थ होने की दर 88.3 प्रतिशत हो गयी है।
Speed of Corona did not stop in Faridabad, most patients met in Sector 15, 23, 55, 70, Jawahar Colony, Dabua Colony, SGM Nagar, NIT 1, 3 and 5
Faridabad. On Friday, the corona virus patients did not stop pace in the district and 287 new corona patients were found. While 298 patients were discharged from various hospitals after recovering. 2 patients died in the last 24 hours. At the same time, the rate of recovery has been 88.3 percent.
प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 106041 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 62491 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।
शेष 43550 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 106242 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 177257 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 159622 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 367 की रिपोर्ट आनी शेष है।
अब तक 17268 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 427 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1390 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।
स्वस्थ होने के बाद 15250 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 201 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इनमें 56 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 4 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
आज जिले में 287 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 80.9 दिन व रिकवरी रेट 88.3 प्रतिशत है।
उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।
शुक्रवार को इन स्थानों से आए मरीजः
- Sec-55 (9),
- Jawahar Colony (6), Dabua Colony (6),
- Nit-3 (5), Sec-23 (4), Sec-15 (4),
- Sec-70 (3), SGM Nagar (3), Nit-1 (3), Nit -5 (3),
- Sec-3 (2), Tigaon (2), Ballabgarh (2), Charmwood (2), Chandawali (2), Bhudutt Colony (2), Sehatpur (2), Sec-16 (2), Ajronda (2), Chhainsa (2), Parwatiya colony (2),
- Saran (1), Mujedi (1), Nit-2 (1), ESIC Campus (1), Mohotabad (1), Dhouj (1), Bhukarpur (1), Sec-88 (1), Airforce Colony (1), Shivdurga Vihar (1), Yadav Colony (1), Mewla maharajpur (1), Kheri kalan (1), Krishna Colony (1), Adarsh Nagar (1), Sec-62 (1), Sec-22 (1), Badoli (1), Sec-78 (1), Puri Parnayam (1), Jasana (1), Machgar (1), Junhera (1), Dayalpur (1), Ahirwada (1), Sainik Colony (1), Sec-82 (1), Jain colony(1), Deeg (1), Bharat colony (1), Harivihar (1), Neemka Jail (1), Sec-37 (1),Amar Nagar (1), Indira Complex (1), New Janta colony (1), Tulsi Colony (1), Old Press Colony (1), Sec-9 (1),
- Other Area(155)