हरियाणा: कैबिनेट में 11 नए जिलों और तहसीलों पर चर्चा,  बल्लभगढ़ भी शामिल 

चंडीगढ़। चंडीगढ़ की सर्द हवा मंगलवार को अचानक गरम हो उठी, जब हरियाणा में नए जिलों, उपमंडल, तहसीलों और उप-तहसीलों के गठन को लेकर गठित कैबिनेट सब-कमेटी की एक और महत्वपूर्ण, निर्णायक और लंबी बैठक हुई। यह कोई औपचारिकता पूरी करने वाली बैठक नहीं थी। इस बार कमेटी कई दौर की गहन चर्चाओं, फील्ड इनपुट, मानदंडों की जांच और सभी प्रशासनिक पक्षों को खंगालने के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करके बैठक से बाहर निकली। इसी के साथ प्रदेश में नए जिलों की बहस एक बार फिर नई रफ्तार पकड़ चुकी…

Read More