बल्लभगढ़ में युवक ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश, समय रहते बची जान बल्लभगढ़: पैसे न मिलने से तनाव में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास आदर्श नगर की घटना, परिजनों की सतर्कता से 22 वर्षीय युवक सुरक्षित बल्लभगढ़ में आर्थिक विवाद बना आत्मघाती कदम की वजह कीटनाशक पीने के बाद भाई को कॉल, अस्पताल में बची युवक की जान बल्लभगढ़ के आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों की समय पर सतर्कता और त्वरित इलाज से युवक की जान बचा ली गई। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। घटना का पूरा मामला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर स्थित बालाजी कॉलेज वाली गली में रहने वाले विशाल ने बृहस्पतिवार देर रात यह कदम उठाया। युवक ने घर में रखी कीटनाशक दवाई पी ली, लेकिन कुछ ही देर में उल्टी हो गई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। भाई को कॉल कर दी जानकारी हालत खराब होने पर विशाल ने अपने भाई को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने समय रहते उपचार कर उसकी जान बचा ली। लेनदेन विवाद से था मानसिक तनाव विशाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मकान से जुड़े एक लेनदेन के दौरान उसने करीब 2 लाख 10 हजार रुपये कुछ लोगों को दिए थे। आरोप है कि नीरज और नीरू टिक्की सहित अन्य लोगों को दी गई यह राशि अब वापस नहीं की जा रही है। पैसे मांगने पर कथित तौर पर गाली-गलौज और धमकियां दी जाती थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने शुरू की जांच Adarsh Nagar Police Station के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक के बयान के आधार पर लेनदेन से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है और तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें: (देश-दुनिया, हरियाणा और फरीदाबाद की खबरें पढ़ने के लिए अपने व्हाट्सअप ग्रुप में 9811231758 नंबर ऐड करें.) फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस पर पुलिस अलर्ट, तड़के से सर्च ऑपरेशन शुरू https://hintnews.com/faridabad-police-on-high-alert-for-republic-day-search-operation-launched-early-morning/ फरीदाबाद में सीएम नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर हुआ हवन-पूजन फरीदाबाद में सीएम नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर हुआ हवन-पूजन फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस पर Aarti Singh Rao फहराएंगी तिरंगा, बल्लभगढ़, बड़खल में कौन करेगा झंडोत्तोलन, जानिए https://hintnews.com/aarti-singh-rao-to-hoist-the-tricolor-flag-in-faridabad-on-republic-day-find-out-who-will-hoist-the-flag-in-ballabhgarh-and-badkhal/ गणतंत्र दिवस 2026: फरीदाबाद में देशभक्ति के सामानों…
Read More