फरीदाबाद: APK फाइल भेजकर 2 लाख रूपए निकाले, तीन आरोपी गिरफ्तार

  फरीदाबाद. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि किसी ने धोखाधडी से उसके क्रैडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2,05,003/-रू निकाल लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए ब्रिजेश वासी अगरोला, लोनी उ.प्र., सोनू वासी बंगाली कॉलोनी, बुराडी दिल्ली व विनित वासी संत नगर, बुराडी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ…

Read More