Faridabad: देश का पहला ‘डॉग श्मशान घाट’ तैयार, अब लावारिस कुत्तों का भी होगा ससम्मान अंतिम संस्कार

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी ने मानवीय संवेदना की दिशा में एक नया अध्याय लिखा है। शहर के Budhena Village में देश का पहला ऐसा श्मशान घाट बनकर तैयार हो गया है, जहाँ मृत कुत्तों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों और Cow Dung Cakes (उपलों) के माध्यम से किया जाएगा। यह पहल न केवल शहर की स्वच्छता को नई मजबूती देगी, बल्कि लावारिस और पालतू कुत्तों के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रमाण बनेगी। पूर्व IAS और नगर निगम का अनूठा संगम इस दूरदर्शी परियोजना को पूर्व IAS और सेवानिवृत्त मुख्य…

Read More