फरीदाबाद: गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी में हसीना और रुबीना गिरफ्तार

फरीदाबाद। पुलिस की अपराध शाखा AVTS की टीम ने गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक का सामान चोरी करने के मामले में दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कमलजीत वासी सेक्टर-23A, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कोई नामपता नामालूम उसके सरूरपुर स्थित गोदाम से CNC मशीनों की मोटर और इलेक्ट्रॉनिक कट्रोल युनिट व अन्य सामान चोरी कर के ले गया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने…

Read More