फरीदाबाद: उद्योगपतियों को दिए साइबर क्राइम से निपटने के टिप्स

  फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और द एशिया फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर के सहयोग से एसोसिएशन के कार्यालय पर साइबर सिक्योरिएटी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।   जिसमे फाउंडेशन की तरफ़ से ऋषि राम ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे कैसे बचा जाये, इस पर विस्तार से चर्चा की।   उन्होंने मुख्य रूप से बताया कि इस में जल्दबाजी नहीं करे, केवल समय लेकर सोच-समझ कर निर्णय करे। ताकि इस तरह के फ्राड से बचा जा सके।   उन्होंने प्रतिभागी के प्रश्नों…

Read More