फरीदाबाद: नवंबर में जीएसटी संग्रह 408 करोड़, बाजार में आई स्थिरता 

  फरीदाबाद। हरियाणा का औद्योगिक केंद्र माना जाने वाला फरीदाबाद शहर इन दिनों अपनी अर्थव्यवस्था और Tax Collection के आंकड़ों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर माह में GST Slab में की गई कटौती का व्यापक असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। हालांकि टैक्स की दरों में कमी आई है, लेकिन Consumer Spending बढ़ने के कारण सरकार के राजस्व में एक संतुलित वृद्धि देखी जा रही है।   नवंबर माह के आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फरीदाबाद…

Read More