फरीदाबाद : महाराष्ट्र मित्र मण्डल का भव्य हल्दी-कुमकुम समारोह, परंपरा और सौहार्द का संगम

फरीदाबाद। महाराष्ट्र मित्र मण्डल द्वारा सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में पारंपरिक हल्दी-कुमकुम समारोह का भव्य और गरिमामय आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता और पारंपरिक मूल्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसने पूरे वातावरण को National Unity और सामूहिक सम्मान की भावना से भर दिया। मकर संक्रांति और हल्दी–कुमकुम की परंपरा समारोह में विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम का टीका लगाकर, तिल से बनी मिठाइयाँ और लड्डू खिलाकर परंपराओं का निर्वहन किया।…

Read More